मध्य प्रदेशः बीजेपी सांसद ने पूछा- सोनिया-राजीव गांधी के बेमेल विवाह से देश को क्या मिला?
मध्य प्रदेश के मंदसौर से सांसद सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. सुधीर गुप्ता ने पूछा है कि सोनिया-राजीव गांधी के बेमेल विवाह से देश को क्या मिला?
भोपालः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुधीर गुप्ता ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. सासंद सुधीर गुप्ता ने सोनिया गांधी और राजीव गांधी के विवाह को बेमेल करार दिया. इस दौरान उन्होंने सवाल भी खुद पूछा और उसका जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि दोनों के विवाह से देश राहुल गांधी मिला. सुधीर गुप्ता राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें पुलवामा बरसी को लेकर उन्होंने ट्वीट कर तीन सवाल पूछे थे.
सुधीर गुप्ता के विवादित बयान
सुधीर गुप्ता ने कहा, ''जब वे सवाल पूछ रहे है तो मैं भी पूछ्ना चाहता हूं कि एक इटालियन महिला से भारतीय के विवाह से किसे फायदा हुआ? इसका निष्कर्ष क्या निकला? इस बेमेल विवाह के निष्कर्ष में राहुल मिले. जो जन्म लेने के बाद इसे सवाल पूछ रहे हैं. राहुल ने जन्म लिया है. उन्हें संस्कार भी सीखना चाहिए कि कि इस अवसर पर कैसे सवाल करना चाहिए.''
राहुल गांधी के सवाल
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर पुलवामा हमले पर तीन सवाल पूछे. कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए- 1. पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ? 2. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला? 3. सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?''
गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी का पलटवार
उनके इस ट्वीट के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि राहुल गांधी का ये कहना कि पुलवामा आतंकी हमले से किसे फायदा हुआ है, यह तुलना गलत है. जवानों के बलिदान पर राजनीति करना गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गलत कर रहे हैं. वह सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं.
जयराम रमेश ने कहा- नेहरू और पटेल के सहयोगियों ने उन्हें बताया कि देश का विभाजन रोकना अशंभव