रायसेन: मध्य प्रदेश में बिना कैबिनेट वाली सरकार में अधिकारियों पर अकेले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगाम नहीं लगा पा रहे हैं.  रायसेन जिले के सिलवानी अनुभाग के एसडीएम की पत्नी ही इस सिस्टम का खुले आम मखौल उड़ा रही हैं. लॉकडाउन में खाली पड़ी सड़कों पर एसडीएम की पत्नी किरण जैन सरकारी जीप गाड़ी से ड्राइविंग सीखती नजर आईं.


जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो वह भड़क गईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि लाइसेंस घर पर रखा है और बकवास नहीं करने को कहा. दरअसल सिलवानी एसडीएम अनिल जैन की पत्नी का लॉकडाउन में सरकारी वाहन से ड्राइविंग सीखने का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


जिसमें लॉकडाउन क्या कई नियम कानून तोड़ते हुए अधिकारी की पत्नी उल्टे वीडियो बनाने वाले को ही झाड़ रही हैं.इस मामले में जिले के आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं वही एसडीएम अनिल जैन ने स्थानीय मीडिया से इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.


कोरोना का कहर जारी


मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना का कहर जारी है. दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में इंदौर के 117 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 544 हो गई है. मंगलवार रात तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के आधार पर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 थी जो दिल्ली से रिपोर्ट आने के बाद 544 पर पहुंच गई.


ये भी पढ़ें-


मार्च में थोक महंगाई दर में दिखी कमी, मार्च में घटकर 1 फीसदी पर आई


कोरोना संकट के बीच अमरनाथ यात्रा का एडवांस रजिस्ट्रेशन चार मई तक टला, लॉकडाउन के चलते फैसला