Covid Vaccination: मध्य प्रदेश ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा डोज लगाने वाला दूसरा राज्य बना
इससे पहले 21 जून को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण में 17 लाख वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन सरकार के जन जागरूकता अभियान ने जबरदस्त असर दिखाया.
Covid Vaccination: देश में जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान कल मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के पहले दिन में 22 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. यह एक दिन में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
सरकार के जन जागरूकता अभियान ने जबरदस्त असर दिखाया
इससे पहले 21 जून को प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले चरण में 17 लाख वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन सरकार के जन जागरूकता अभियान ने जबरदस्त असर दिखाया और वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ नजर आई. रात आठ बजे तक लोगों को वैक्सीन लगाई है, जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है.
हम इसी तरह टीकाकरण के नए आयाम स्थापित करेंगे- सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’धन्यवाद मध्यप्रदेश! आपके जज्बे और दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रणाम करता हूं.आज रात आठ बजे तक #MPVaccinationMahaAbhiyan2 के अंतर्गत 22 लाख से अधिक नागरिक टीका लगवा चुके हैं. हम इसी तरह टीकाकरण के नए आयाम स्थापित करेंगे.’’
देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है?
बता दें कि एक दिन में कोरोना के 46,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 हो गई. वहीं, उपचार करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,33,725 हो गई है. संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई. देश में अभी 3,33,725 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 11,398 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.63 प्रतिशत है.