Har Ghar Jal in Burhanpur: देश के ज्यादातर हिस्सों में पानी की किल्लत (Water Scarcity) का सामना करना पड़ता है. इससे निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार 'हर घर जल' योजना (Har Ghar Jal Yojana) पर काम कर रही है. इसके तहत अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बुरहानपुर (Burhanpur) जिला देश का पहला 'हर घर जल' वाला प्रमाणित जिला बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बधाई दी है.
दरअसल केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि मध्य प्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला 'हर घर जल' (हर घर में पानी का कनेक्शन) प्रमाणित जिला बन गया है. इसे रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लोगों को बधाई दी है.
PM मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह लोगों के बीच सामूहिक भावना को पैदा करती है. पीएम मोदी ने लिखा, 'इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बुरहानपुर की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई. यह लोगों के बीच सामूहिक भावना और जल जीवन मिशन टीम और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के मिशन मोड प्रयासों के बिना संभव नहीं हो सकता था.'
हर घर पहुंचा जल
वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर बताया कि अगस्त 2019 में सिर्फ 37 प्रतिशत घरों में पानी की सुविधा थी, 'हर घर जल' योजना पर जल जीवन मिशन टीम के किए गए कामों के कारण तीन साल से भी कम समय में इसे 100 प्रतिशत तक पहुंचा दिया गया है.
सीएम शिवराज ने जताई खुशी
इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर कहा है कि बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के समस्त 254 ग्राम "हर घर जल" प्रमाणित है. ऐसे में इस उपलब्धि पर आज पूरा मध्यप्रदेश गौरवान्वित हो रहा है. शिवराज शिंह चौहान का कहना है कि पीएम मोदी और गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के मार्गदर्शन से बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर जल' (Har Ghar Jal Yojana) से शुद्ध पेय जल पहुंचाने का सपना साकार हुआ है.