मध्य प्रदेश उप चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, इन चार सीटों पर खड़े किए उम्मीदवार
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भोपाल: मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उप चुनावों को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. आज जारी सूची में बदनावर से कमल पटेल को टिकट दिया गया है. मुरैना से राकेश मावई को और मेहगांव से हेमंत कटारे को टिकट दिया गया है. मलहारा से राम सिया भारती को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के उलझे सियासी गणित के लिहाज से ये उप चुनाव बेहद अहम साबित होने जा रहा है. सत्ताधारी भाजपा के पास 109 विधायक हैं. उसे बहुमत के लिए 9 और सीटों की दरकार है. वहीं कांग्रेस के पास अब केवल 88 विधायक बचे हैं. ऐसे में बहुमत तक पहुंचने के लिए कांग्रेस को सभी सीटें जीतनी होंगी जो कत्तई आसान नहीं होने जा रहा है. 3 नवंबर को उप चुनावों के लिए वोटिंग होगी. 10 नवंबर को नतीजे भी आ जाएंगे.
Congress party fields Rakesh Mawai from Morena, Hemant Katare from Mehgaon, Ram Siya Bharati from Malhara and Kamal Patel from Badnawar for the upcoming by-election to the legislative assembly of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/G1jsVzqaNg
— ANI (@ANI) October 6, 2020
कांग्रेस पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक के नाम से जारी चिट्ठी में चार सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. बता दें कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में 28 विधायक बीजेपी में चले गए. इससे कमलनाथ की सरकार गिर गई और बीजेपी दोबारा सत्ता में आ गई थी.