मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए शनिवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ भाजपा से संबंधित एक एसयूवी कार के अंदर मतदाताओं में रूपये बांटने के लिए भारी मात्रा में नगदी रखी हुई थी. टंडन अपने समर्थकों के साथ इस एसयूवी के सामने कुछ देर तक खड़े रहे और मांग की कि ताला लगे इस वाहन को जब्त किया जाए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया है.


इस वीडियो में टंडन दावा कर रहे हैं कि उन्होंने एसयूवी कार में झांक कर देखा तो पाया कि अंदर लाखों रुपये रखे हुए हैं. हालांकि, बाद में टंडन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अधिकारियों को एसयूवी के बारे में बताये जाने के बाद भी सच्चाई का पर्दाफाश नहीं हो सका, क्योंकि इस वाहन को पुलिसकर्मियों के साथ एक व्यक्ति चला कर वहां से ले गया.


उन्होंने कहा कि यह वाहन यहां श्याम नगर इलाके स्थित क्लब हाउस परिसर में खड़ा था. आरोपों को झूठा करार देते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दमोह की जनता टंडन एवं कांग्रेस को इसका जवाब शनिवार को होने वाले मतदान के द्वारा जरूर देगी.


सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘आज दमोह की जनता ने करोड़ों रूपये से भरी हुई एक मंत्री की एसयूवी पकड़ी है. भाजपा को जनता का समर्थन नहीं है इसलिए धन के दुरूपयोग से ये चुनाव जीतना चाहते हैं. मैं पुलिस-प्रशासन को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि कल के बाद परसों भी आता है. आप अपनी वर्दी और अपनी शपथ की इज्जत करिये.’’






उन्होंने आगे कहा, ‘‘दमोह प्रशासन के झूठ का पर्दाफाश. मंत्री की नोट से भरी एसयूवी ड्राइवर लेकर नहीं भागा, पुलिस ने भगाई. वीडियो अंत तक देखिये. किस तरह एक पुलिसकर्मी एसयूवी में बैठता है और उसके बाद एसयूवी भागती है. दमोह के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तत्काल बर्खास्त हों.’’


इसी बीच, मध्य प्रदेश कांग्रस के नेता जे पी धनोपिया ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. दमोह जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी एवं दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान से इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.


इस सीट पर दो महिलोओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच है. लोधी वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद इस्तीफा दे दिया और बाद में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये। इससे यह सीट खाली हुई है. मतों की गिनती दो मई को होगी.