मध्य प्रदेश उपचुनाव: बड़ी जीत के बीच बीजेपी को झटका, डबरा से हारीं इमरती देवी
इमरती देवी मध्य प्रदेश उपचुनाव प्रचार के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आईं जब कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत के बीच बाजेपी को झटका लगा है. शिवराज कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी डबरा विधानसभा सीट से हार गई हैं। इमरती देवी को कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे ने शिकस्त दी.
राज्य की 28 में से 12 विधानसभा सीटों पर जीत 7 सीटों पर आगे रहने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न मनाया जा रहा है. जबकि, कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है और वह बाकी की छह सीटों पर आगे चल रही है.
गौरतलब है कि इमरती देवी मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान उस वक्त सुर्खियों में आईं जब कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
हालांकि, आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा खत्म कर दिया था. इसके बाद, कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी. कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगा दी थी.
आइये जानते हैं मध्य प्रदेश उपचुनाव में अभी तक कौन किस पार्टी से जीता है-
अशोक नगर- जयपाल सिंह (बीजेपी)
मुंगोली- ब्रजेन्द्र सिंह यादव (बीजेपी)
अनुप्पुर- बिसहु लाल सिंह (बीजेपी)
सांची- डॉक्टर प्रभुराम चौधरी (बीजेपी)
मांधता- नारायण सिंह पटेल (बीजेपी)
नेपानगर-सुमित्रा देवी कासडेकर (बीजेपी)
बडनवार-राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (बीजेपी)
सुवसरा- डांग हरदीप सिंह (बीजेपी)
बिओरा- रामचंद्र डांगी (कांग्रेस)
भंडेर- रक्षा संतराम सरोनिया (बीजेपी)
बमोरी- महेन्द्र सिह सिसोदिया (बीजेपी)
हतपिपलिया- मनोज नारायण सिंह चौधरी (बीजेपी)