भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. उपचुनावों के लिए ये कांग्रेस की पहली लिस्ट है. इनमें से 11 सीटें आरक्षित हैं. राज्य में 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं. नियम के मुताबिक, विधानसभा की खाली सीटों पर छह महीने के भीतर चुनाव कराने होते हैं. ऐसे में 10 सितंबर को छह महीने की अवधि खत्म होने जा रही है.


किस सीट पर किसे टिकट?


दिमानी सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्यप्रकाश शेकरवर, गोहद सीट से मेवाराम जाटव, ग्वालियर सीट से सुनील शर्मा, दबरा सीट से सुरेश राजे, भंदर सीट से फूल सिंह बरैया, करेरा सीट से प्रगीलाल जाटव, बमोसी सीट से कन्हैया लाल अग्रवाल, अशोक नगर सीट से आशा दोहरे, अनुपपूर सिंह से विश्वनाथ सिंह कुंजम, सांची सीट से मदनलाल चौधरी अहीवार, आगर सीट से विपिन वानखेड़े, हाटपिपलिया सीट से राजवीर सिंह बघेल, नेपानगर सीट से राम किशन पटेल और सनवर सीट से प्रेमचंद गुड्डु को कांग्रेस ने टिकट दिया है.



मध्य प्रदेश में सीटों का गणित


मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटे हैं. खाली 27 सीटों में से बीजेपी को नौ सीटें जीतनी हैं और वह 116 के बहुमत के आकंड़े को प्राप्त  कर लेगी. फिलहाल बीजेपी के पास 107 और कांग्रेस के पास 72 विधायक हैं.


कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?