नई दिल्ली: मध्य प्रदेश उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस ने मुंगावली और कोलासर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. मुंगावली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के ब्रजेंन्द्र सिंह यादव ने बीजेपी के बाई साहब यादव को 2,124 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. पहले भी यह सीट कांग्रेस के पास ही थी. वहीं कोलारस में कांग्रेस के उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव ने ने 8083 वोटों से जीत हासिल की है.


मुंगावली में कांग्रेस उम्मीदवार ने 2,124 वोटों से जीत हासिल की


निर्वाचन अधिकारी ने यहां बताया कि मुंगावली से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव ने बीजेपी की प्रत्याशी बाई साहब यादव को 2124 मतों के अंतर से पराजित किया. कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव को कुल 70,808 वोट मिले जबकि बीजेपी की उम्मीदवार बाई साहब यादव को 68,684 मत मिले. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट 20,765 मतों के अंतर से जीती थी.


कोलासर में कांग्रेस उम्मीदवार ने 8086 वोटों के अंतर से जीत दर्द किया


दूसरी ओर, कोलारस से कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार देवेन्द्र जैन को 8086 मतों के अंतर से हराया. कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र सिंह यादव को कुल 82,523 मत मिले, जबकि बीजेपी के देवेन्द्र जैन को कुल 74,437 मत हासिल किए. साल 2013 के विधानसभा के आम चुनाव में कांग्रेस ने यह सीट 24,953 मतों के बड़े अंतर से यह सीट जीती थी.


जीत पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली और कोलारस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर ट्वीट में कहा, ‘‘मुंगावली और कोलारस की जीत सत्य की जीत है. धनबल के ऊपर जनबल की जीत है. आपके विश्वास की जीत है. अन्नदाताओं की जीत है. सबसे ऊपर ये जीत मेरी आन, बान और शान मेरी प्यारी जनता की जीत है. मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चले कांग्रेस के जाँबाज़ सिपाहियों, मेरे कार्यकर्ताओं की जीत है.''




कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद. सभी को इस विजय पर बधाई. आगे भी सदैव आपके साथ, आपके विश्वास को कायम रखूंगा.’’ मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘ इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा के आम चुनावों में 200 सीटों जीतने का दावा करने वाली बीजेपी उपचुनाव में दो सीटें भी जीत नहीं सकी है. इस उपचुनाव को जीतने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरे मंत्रिमंडल ने ताकत झौंक दी और सत्ता का दुरूपयोग किया, लेकिन परिणामों से पता चलता है कि मुख्यमंत्री शिवराज जनता का विश्वास खो चुके हैं, बेहतर होगा कि वे इन नतीजों के बाद अपना पद छोड़ दें.’’


बीजेपी को मिले वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, ‘‘यह दोनों सीटें कांग्रेस की है, लेकिन दोनों सीटों पर बीजेपी को मिले मतों का प्रतिशत में इजाफा हुआ है. मुंगावली में कांग्रेस की जीत का अंतर घटकर इस दफा 2000 वोटों पर आ गया है. इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनाव में यह दोनों सीटें भी जीतकर बीजेपी फिर से लगातार चौथी दफा प्रदेश में सरकार बनायेगी.’’


 24 फरवरी को हुआ था मतदान


दोनों विधानसभा क्षेत्रों पर 24 फरवरी को मतदान हुआ था. मुंगावली में कांग्रेस के विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा और कोलारस में कांग्रेस के विधायक राम सिंह यादव के निधन के कारण उपचुनाव कराए गये हैं. प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र और अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के इन उपचुनावों के परिणाम को बड़ी ही संजीदगी से देखा जा रहा है, क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा के आम चुनाव होने हैं.