राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन पर निकाली गई तिरंगा यात्रा को लेकर बड़ा विवाद हो गया है. कल ब्यावरा इलाके की रैली में हुए हंगामे और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के साथ अभद्रता करने के मामले में धारा 353 और 354 के तहत दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. कल रैली में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की चोटी खींची गई थी.


धारा 144 के उल्लंघन पर 150 लोगों के खिलाफ केस


जिन दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनके से एक नामजद है और एक अज्ञात है. इसके अलावा धारा 144 के उल्लंघन पर भी करीब 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से 12 नामजद हैं. बिना आज्ञा रैली निकालने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने चांटे मारे.


हमने कोई हाथापाई नहीं की- डिप्टी कलेक्टर


इस रैली में हुए हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिनके मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से बदसलूकी की और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की चोटी खींचने के साथ-साथ उसके कमर में लात मारी. डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने बताया कि हमने कोई हाथापाई नहीं की है. हम लोग हमारी ड्यूटी कर रहे थे. जिले में धारा 144 लगी है. उसका उल्लंघन न हो और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए हम कोशिश कर रहे थे.



पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- सरकार NRC पूरे देश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध


प्रिया ने बताया, ‘‘हमने दो लोगों पर प्राथिमिकी भी दर्ज कराई है. इन दोनों ने मेरे साथ बदतमीजी की थी. उनकी पहचान कर ली गई है. एक का नाम भूपेन्द्र सिंह है. उसने मुझे लात मारी थी. वहीं, दूसरे व्यक्ति ने मेरे बाल खींचे थे. उसका फोटो आ गया है लेकिन अब तक मिल नहीं पाया है.’’ उन्होंने कहा कि ब्यावरा में स्थिति अब शांतिपूर्ण है.


कार्यकर्ताओं के समर्थन में आए पूर्व सीएम शिवराज


इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘आज का दिन लोकतंत्र के सबसे काले दिनों में गिना जायेगा. आज राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर साहिबा ने जिस बेशर्मी से सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को लताड़ा, घसीटा और चांटे मारे, उसकी निंदा मैं शब्दों में नहीं कर सकता. क्या उन्हें प्रदर्शनकारियों को पीटने का आदेश मिला था?’’





चौहान ने लिखा, ‘‘कलेक्टर मैडम, आप यह बताइये कि कानून की कौन सी किताब आपने पढ़ी है जिसमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को पीटने और घसीटने का अधिकार आपको मिला है? सरकार कान खोलकर सुने ले, मैं किसी भी कीमत पर मेरे प्रदेशवासियों के साथ इस प्रकार की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं करूंगा.’’


यह भी पढ़ें-


मोदी सर की क्लास: 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में आज बच्चों से बात करेंगे पीएम, तनाव से मुक्त रहने के गुर सिखाएंगे


IND v AUS: रोहित-कोहली की दमदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 7 विकेट से मात, सीरीज़ पर किया कब्ज़ा


पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- सरकार NRC पूरे देश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध