नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ कथित तौर पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में भोपाल में केस दर्ज कर लिया गया है. बीजेपी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच में उनके खिलाफ धारा 188 और 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ ने कोरोना को 'इंडियन वेरिएंट' कहा था.


कमलनाथ के जिस बयान को लेकर विवाद हो रहा है उसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा था, "आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अख़बार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है. यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं. यह गांव-गांव में फैल रहा है. पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है."


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा के भोपाल जिला अध्यक्ष सुमीत पचौरी और भोपाल के दो विधायकों विश्वास सारंग एवं रामेश्वर शर्मा सहित अन्य पार्टी नेताओं की शिकायत पर कमलनाथ के खिलाफ भादंसं की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.


जब अधिकारी से सवाल किया गया कि कमलनाथ पर किस आधार पर मामला दर्ज किया गया है, तो पुलिस अधीक्षक (भोपाल मुख्यालय) रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्राथमिकी भाजपा द्वारा की शिकायत के साथ पेन ड्राइव में दी गई दो वीडियो के आधार पर दर्ज की गई है. हालांकि, उन्होंने इस पर विस्तृत ब्योरा देने से इनकार कर दिया.


कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप


शुक्रवार को कमलनाथ ने केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि राज्य में इस साल मार्च-अप्रैल में कुल 1,27,503 लोगों की मौत हुई हैं, जिनमें से कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,02,002 है. जबकि, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 बीमारी से मरने वालों की संख्या मात्र 7,315 है.


कमलनाथ ने चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका खंडन करें कि इस साल मार्च-अप्रैल में 1,27,503 शव राज्य के श्मशान घाटों एवं कब्रिस्तानों में नहीं आये.


इसके साथ ही कमलनाथ ने ये भी कहा था कि, ‘‘दुनिया में भारत कोरोना और ब्लैक फंगस की राजधानी बन गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारतीय कोरोना से डर रहे हैं.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मेरा भारत महान छोडिए, मेरा भारत कोविड बन गया. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के बनावटी आंकड़े पेश कर हम पूरे विश्व को धोखा दे रहे हैं.’’


 


बीजेपी ने बयान को बताया था भ्रम फैलाने वाला


मध्य प्रदेश सरकार ने कमलनाथ के इस दावे को भ्रम फैलाने वाला और झूठ करार दिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और सरकारी प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘‘भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हुआ हूं. तय मानिये कि कमलनाथ के टूल किट से तार जुड़े हुए हैं.’’


CBSE 12th Exam: मीटिंग खत्म, सभी राज्य परीक्षा के लिए तैयार, दिल्ली के डिप्टी CM बोले- पहले बच्चों को वैक्सीन लगे फिर हो एग्ज़ाम