नई दिल्ली: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मंत्री मंडल का विस्तार होगा. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे और मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस ने बीजेपी को हराया है. मध्य प्रदेश में कमनथा मुख्यमंत्री की कमान संभाल रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ की बागडोर भूपेश बघेल के हाथों में हैं.


एमपी कैबिनेट में होगा कमलनाथ का दबदवा
मध्य प्रदेश की बात करें तो चुनाव के नतीजे आने के 6 दिन बाद 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ अकेले ली थी। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में 24 मंत्री शपथ लेंगे. शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग भी बांट दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश में मंत्री बनने में वालों में कमलनाथ गुट का दबदबा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह कैंप से 8 मंत्री, कमलनाथ कैंप से 9 और सिंधिया कैंप से 6 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मध्य प्रदेश में जातीय समीकरण को भी ध्यान में रखा गया है. सबसे ज्यादा राजपूत मंत्री, 7 मंत्री यादव तीन, ब्राहमण 2, मुस्लिम एक और एक महिला मंत्री बनाए जाने की संभावना है.


छत्तीसगढ़ में किसे मिल सकता है मौका?
छत्तीसगढ़ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 11 बजे परेड ग्राउंड में मंत्रियों का शपथ ग्रहण करवाएंगी. छत्तीसगढ़ में 10 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें और यहां मुख्यमंत्री समेत कुल 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 दिसंबर को शपथ ली थी. इसके साथ ही ताम्रद्वज सारस्वत और टीएस सिंह देव ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्रियों में धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा रविन्द्र चौबे, शिव डहरियामोहम्मद अकबर, मनोज मंडावी, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल का नाम शामिल है.


मध्य प्रदेश में कौन कौन बन सकता है मंत्री?
गोविंद सिंह, ग्वालियर चंबल इलाका, राजपूत, दिग्विजय कैंप
लाखन यादव, ग्वालियर चंबल इलाका, यादव, सिंधिया कैंप
प्रद्युमन सिंह, ग्वालियर चंबल इलाका, राजपूत, सिंधिया कैंप
महेन्द्र सिंह सिसोदिया, मध्य भारत इलाका, राजपूत, सिंधिया कैंप
प्रियव्रत सिंह, मध्य भारत इलाका, राजपूत, सिंधिया कैंप
जयवर्द्धन सिंह, मध्य भारत इलाका, राजपूत, दिग्विजय सिंह कैंप, बेटा भी
सज्जन सिंह वर्मा, मालवा, एससी, कमलनाथ कैंप,
हुकुम सिंह करारा, मालवा, ओबीसी, कमलनाथ कैंप
सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल, मालवा, एसटी, दिग्विजय कैंप
उमंग सिंगार, मालवा, एसटी, कमलनाथ कैंप
सचिन यादव, मालवा, यादव, ओबीसी, अरूण यादव का भाई
बाला बच्चन, मालवा, एसटी, कमलनाथ कैंप
विजय लक्ष्मी साधु, मालवा, एससी, कमलनाथ कैंप
जीतू पटवारी, मालवा, ओबीसी, दिग्विजय सिंह कैंप
तुलसी सिलावट, मालवा, एसीसी, सिंधिया कैंप
आरिफ अकील, मध्य भारत, मुसलमान, दिग्विजय कैंप
पी सी शर्मा, मध्य भारत, ब्राहमण, दिग्वियजय कैंप
सुखदेव पांसे, मध्य भारत, ओबीसी, कमलनाथ कैंप
कमलेश्वर पटेल, विंध्य, ओबीसी, दिग्विजय सिंह कैंप
लखन घंघोरिया, महाकौशल, एससी, कमलनाथ कैंप
तरूण कुमार भलोन, महाकौशल, ब्राहमण, कमलनाथ कैंप
बजेन्द्र सिंह राठौड़ बुदेलखंड , राजपूत, दिग्विजय कैंप
गोविंद सिंह राजपूत, बुंदेल खंड, राजपूत, सिंधिया कैंप
हर्ष यादव, बुंदेल खंड, यादव ओबीसी, कमलनाथ कैंप
प्रदीप जयसवाल, महाकौशळ, निर्दलीय, ओबीसी, कमलनाथ कैंप