राहुल गांधी पर बरसे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कहा- लगातार गिरा रहे हैं सेना का मनोबल
बागपत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निवीरों से जुड़ा एक बयान दिया है. इस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सेना का अपमान करना राहुल गांधी का स्वभाव है.
Rahul Gandhi on Agniveer: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) उत्तर प्रदेश के बागपत से हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने अग्निवीरों से जुड़ा एक बयान दिया, जिस पर विवाद बढ़ गया है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी के बयान को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सेना का अपमान करना राहुल गांधी का स्वभाव है. अग्निवीरों (Agniveer) पर राहुल गांधी जी का बयान पीड़ादायक है. सेना का मनोबल गिराने का काम कांग्रेस और राहुल गांधी जी लगातार कर रहे हैं .राहुल बाबा बताएं कि आखिर उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून, 2022 को सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं में सेवा करने के लिए भारतीय युवाओं के लिए 'अग्निपथ' नामक एक भर्ती योजना को मंजूरी दी थी. इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को 'अग्निवीर' के रूप में जाना जाएगा. अग्निपथ चार साल की अवधि के लिए देशभक्त और प्रेरित युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है. अग्निपथ योजना को सशस्त्र बलों की एक युवा प्रोफ़ाइल को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
सेना का अपमान करना राहुल गांधी जी का स्वभाव है। अग्निवीरों पर राहुल गांधी जी का बयान पीड़ादायक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 6, 2023
सेना का मनोबल गिराने का काम कांग्रेस और राहुल गांधी जी लगातार कर रहे हैं।
राहुल बाबा बताएं कि आखिर उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है? pic.twitter.com/hYxKb3QN6l
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के स्वभाव में सेना और राष्ट्र भक्तों का अपमान है. ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक कहते हैं. राहुल गांधी ने भी सेना पर सवाल उठाए हैं. अब राहुल गांधी अग्निवीर सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा है कि देश के सैनिकों से राहुल गांधी को इतनी नफरत क्यों है. वहीं, सेना की वजह से ही हम लोग आज सुरक्षित हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से शुक्रवार (06 जनवरी) को मीडिया से बातचीत में कहा कि कमलनाथ सभी नेताओं से हाथ जोड़ कर चले जा रहे हैं. जब राहुल गांधी की निमाड़ में यात्रा पहुंची तो कमलनाथ जी ने अरुण यादव से हाथ जोड़ लिए. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरी जानकारी में यह है कि विंध्य में अजय सिंह को बुलाया ही नहीं गया. कमलनाथ निमाड़ में अरुण यादव का अपमान कर रहे.
क्या बोले राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : फ्लाइट में गंदी हरकत करने वाले यात्रियों की अब खैर नहीं! DGCA ने जारी की एडवाइजरी- जानें क्या कहा