भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल शपथ लिए अपने मंत्रियों के बीच आज विभागों का बंटवारा कर दिया है. डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग सौंपा गया है.


कमल पटेल को कृषि, गोविंद सिंह राजपूत को सहकारिता ,खाद्य, नागरिक आपूर्ति और मीना सिंह को आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है. नरोत्तम मिश्रा पहले भी स्वास्थ्य विभाग को सम्भाल चुके हैं. इसलिए उनको इस विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. कमलनाथ मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे तुलसी सिलावट को जल संसाधन विभाग तो परिवहन मंत्री रहे गोविन्द सिंह राजपूत को खाद्य आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.


मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आज सुबह राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी. वे उनके पास मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की लिस्ट लेकर पहुंचे थे. राज्यपाल से चर्चा के बाद उन्होंने सभी पांचों मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है. उल्लेखनीय है कि इन मंत्रियों को कोरोना संकट के मद्देनजर पहले से ही दो-दो संभागों की जवाबदारी सौंपी जा चुकी है.


ये भी पढ़ें-


ल्ली: देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में कारोबारी की कोरोना संक्रमण से मौत, बंद करने की मांग उठी


लॉकडाउन को सफल बनाने की कोशिश, मजदूरों को फिल्म दिखा रही दिल्ली पुलिस