(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज आज करेंगे गऊ-कैबिनेट की पहली बैठक, ‘गाय सेस’ लगाने पर की जा सकती है चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गो- संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए गठित गऊ-कैबिनेट की बैठक 22 नवंबर, रविवार सुबह 12 बजे भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे.गऊ-कैबिनेट की पहली बैठक में गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए गाय सेस लगाने पर चर्चा की जा सकती है.
मध्य प्रदेश में गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए हाल ही में गठित की कई गऊ-कमेटी की बैठक रविवार यानी आज होगी. इस संबंध में प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गो- संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए गठित गऊ-कैबिनेट की बैठक 22 नवंबर, रविवार सुबह 12 बजे भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री आगर-मालवा जिले के सालरिया गो-अभयारण्य जाकर वहां गो-पूजन करेंगे और गो-संगोष्ठई में देशभर के गो-विशेषज्ञों के साथ चर्चा भी करेंगे.
बैठक में गाय उपकर लगाने पर हो सकती है चर्चा गौरतलब है कि गऊ-कैबिनेट की पहली बैठक में गायों के संवर्धन और संरक्षण के लिए गाय सेस लगाने पर चर्चा की जा सकती है. इस कदम का उद्देश्य राज्य में 1,200 विषम गौशालाओं के रखरखाव के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराना और कम से कम 2,400 गौशालाओं के सुचारू निर्माण की सुविधा प्रदान करना है.
सरकार को गाय पालन के लिए मिल सकेगा पर्याप्त मात्रा में धन
राज्य सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि "इस (गाय सेस) के साथ, सरकार गाय पालन के लिए पर्याप्त मात्रा में धन प्राप्त करने में सक्षम होगी और हर कोई इस, पवित्र कार्य में भाग ले सकेगा."
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अन्य राज्यों के अनुभवों के आधार पर वित्त विभाग और पशुपालन द्वारा तैयार एक प्रस्ताव पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें कोरोना संकट: महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में नाइट कर्फ्यू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब आयुर्वेद के डॉक्टर भी कर पाएंगे हड्डी, नाक-कान-गला और दांतों की सर्जरी