मध्य प्रदेश: शाजापुर में जूलूस के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया.
![मध्य प्रदेश: शाजापुर में जूलूस के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू Madhya Pradesh: clash in Shajapur, Section 144 imposed मध्य प्रदेश: शाजापुर में जूलूस के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद आगजनी, धारा 144 लागू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/16173053/shajapur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर में जूलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. इसके बाद पथराव और आगजनी में कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. स्थिति पर निगरानी के लिये शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कोतवाली अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) पद्म सिंह बघेल ने बताया, ‘‘शाजापुर शहर में आज धारा 144 लगा दी गयी है.’’ उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब कोतवाली पुलिस थाना इलाके में नई सड़क से एक जुलूस निकल रहा था और इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इसके बाद दोनों गुट हिंसा पर उतारू हो गये, जिसमें कुछ मोटरसाइकिलों को भी जला दिया गया.
वहां मौजूद लोगों ने बताया, इसके अलावा उपद्रवियों ने नई सड़क स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में तोड़फोड़ भी की. बघेल ने बताया, ‘‘पुलिस ने हिंसा को रोकने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)