(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh CM: ‘अखिलेश और तेजस्वी को उनके पिता ने बनाया, लेकिन...’ मोहन यादव को MP का सीएम बनाए जाने पर बोली बीजेपी
MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी यादव समाज को अपने पाले में खींचने की कोशिश में लग गई है.
Madhya Pradesh New CM: विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश में मोहन यादव के रूप में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया. इसके बाद बीजेपी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को समाज ने नहीं बल्कि पिताओं ने मुख्यमंत्री बनाया है.
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “मध्य प्रदेश के उस समाज को बधाई जिस समाज को काफी समय से वंचित रखा गया था. प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बहुत बड़ा संदेश दिया है, जिसको लोग समझ नहीं पाए हैं. मुलायम सिंह यादव को समाज ने मुख्यमंत्री बनाया लेकिन उन्होंने किसको बनाया अपने बेटे अखिलेश यादव को. लालू यादव को भी समाज ने सीएम बनाया लेकिन उन्होंने अपने बेटे को बनाया लेकिन पीएम मोदी ने समाज से जुड़े हुए व्यक्ति मोहन यादव को सीएम बनाया.”
‘ये नाम किसी ने नहीं सोचा था’
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, “ये नाम किसी ने नहीं सोचा था जो आज चर्चा का विषय बन गया है. लोग गूगल पर उनके बारे में सर्च कर रहे हैं. पूरे यादव समाज में इतना बड़ा संदेश गया है. पूरा यादव समाज अपने आप में गर्व महसूस कर रहा है कि पीएम मोदी ने ऐसे व्यक्ति को सीएम बनाया जिसे आप भी नहीं जानते थे. नहीं तो समाज ने मुलायम सिंह यादव और लालू यादव को सीएम बनाया लेकिन इन लोगों ने अपने बेटे को बनाया था.”
'विपक्षी दलों के पेट में हो रहा दर्द'
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी जमकर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी कैडर बेस संगठन है जहां पर किसी भी कार्यकर्ता को दायित्व सौंपा जा सकता है. ये कोई एक परिवार का दल नहीं है, किसी जाति का समूह नहीं है. जो जाति आधारित दल हैं उन सभी के पेट में दर्द हो रहा है. चाहे छत्तीसगढ़ हो या मध्य प्रदेश दोनों ही जगह पर सामान्य कार्यकर्ता को दायित्व सौंपा गया है और इससे विपक्षी दलों के पेट में जरूर दर्द हो रहा है.”