स्विट्जरलैंड में सीएम कमलनाथ और 3 अधिकारियों के ठहरने में खर्च हुए 1.58 करोड़ रुपये
आरटीआई दस्तावेजों में बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल दावोस के विशेष व्यापार लाउंज में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुआ.
![स्विट्जरलैंड में सीएम कमलनाथ और 3 अधिकारियों के ठहरने में खर्च हुए 1.58 करोड़ रुपये Madhya Pradesh cm Kamal Nath and three officials spent Rs 1.58 crore to stay in Switzerland स्विट्जरलैंड में सीएम कमलनाथ और 3 अधिकारियों के ठहरने में खर्च हुए 1.58 करोड़ रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/17224134/Kamalnath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले दस्तावेजों के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके तीन शीर्ष अधिकारियों के स्विट्जरलैंड में ठहरने की व्यवस्था पर करीब 1.58 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
इन दस्तावेजों के मुताबिक कमलनाथ एवं मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहन्ती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अशोक बर्नवाल और राज्य सरकार के औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रधान सचिव मोहम्मद सुलेमान ने स्विट्जरलैंड के दावोस में जनवरी, 2019 में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में हिस्सा लिया.
आरटीआई दस्तावेजों में बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिनिधिमंडल दावोस के विशेष व्यापार लाउंज में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. हालांकि, राज्य सरकार ने अपने जवाब में कहा कि असल में करीब एक करोड़ रुपया ही खर्च किया गया.
पूरी जानकारी: नामांकन से पहले आज वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो, शाम में करेंगे गंगा आरती
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी, किम जोंग से की तुलना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)