मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर जारी रार के बीच सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे सीएम कमलनाथ
मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की.
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. आज राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि हमेशा की तरह यह एक बहुत अच्छी चर्चा थी. हमने कई मुद्दों पर बातचीत की. इन मुद्दों में पार्टी और राज्य को लेकर बात हुई.
बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा हुआ है. सिंधिया के समर्थक जहां उनके लिए अध्यक्ष पद की मांग कर रहे हैं. वहीं खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने किसी खास को यह पद दिलाने की जुगत में लगे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन अभी तक प्रदेश अध्यक्ष के लिए नया नाम तय नहीं हो पाने के चलते फैसला टल रहा है और वो सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष पद भी देख रहे हैं.
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath after meeting Sonia Gandhi in Delhi: I met Sonia Gandhi ji today & we discussed various subjects, including party organisation in the state. It was a very fruitful discussion like always pic.twitter.com/vgLVm7542y
— ANI (@ANI) August 30, 2019
मध्यप्रदेश के दतिया कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अशोक दांगी ने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य की राजनीति से दूर रखा जाता है तो वह 500 लोगों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की आलाकमान इस पर आगे क्या फैसला लेती है.
RBI ने कहा- अर्थव्यवस्था में नरमी गंभीर नहीं, सरकार के साथ मिलकर निकाल रहे उपाय, देखें वीडियो