पीएम मोदी की राह पर एमपी के सीएम, ‘शिवराज’ के नाम से लॉन्च किया एप
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चल पड़े हैं. मोदी एप की तर्ज पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘शिवराज एप’ लॉन्च किया है. गुरूवार को सीएम हॉउस में शिवराज सिंह चौहान ने इस एप का लोकार्पण किया.
इस एप में सीएम शिवराज सिंह चौहान के वीडियो,फोटो और मीडिया कवरेज के साथ फेसबुक और ट्विटर लिंक साझा किए गए हैं. अपनी योजनाओं के प्रचार प्रसार और प्रदेश की जनता तक एप के माध्यम से अपने बारे में सीएम शिवराज सिंह चौहान जानकारी पहुंचाने की एक पहल कर रहे हैं.
CM @ChouhanShivraj launching Shivraj Singh Chouhan mobile app today. https://t.co/pIobppIpo3
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 16, 2017
शिवराज सिंह चौहान नाम का यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही एपल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा.एप इंस्टॉल होने के बाद अपनी भाषा अंग्रेजी या हिंदी का चयन कर सकते हैं. यह एप में मेन्यू सेक्शन में जा कर अलग-अलग जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
इस एप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समाचार, कार्यक्रम और उनके भाषण के वीडियो देख सकते हैं और ऑडियो सुन सकते हैं और अपना फ़ीडबेक भी दे सकते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एप की खासियत बताते हुए बताया कि एप परस्पर संवाद का बेहतर मंच है और टेक्नलॉजी का सही उपयोग है और इससे जनता की समस्या का समाधान त्वरित समय में होगा.