मध्य प्रदेशः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर सीएम शिवराज की नजर, कहा- लगातार प्रशासन से ले रहा हूं जानकारी
मध्य प्रदेश में हो रही लगातार भारी बारिश और बाढ़ के प्रकोप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही वह अशोकनगर और गुना के जिला प्रशासन के साथ भी लगातार संपर्क में हैं.
![मध्य प्रदेशः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर सीएम शिवराज की नजर, कहा- लगातार प्रशासन से ले रहा हूं जानकारी Madhya Pradesh CM Shivraj is continuously monitoring the floods मध्य प्रदेशः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर सीएम शिवराज की नजर, कहा- लगातार प्रशासन से ले रहा हूं जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/dfcae8b916c2fe206db72b0b8f3db3b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपालः मध्य प्रदेश इन दिनों भारी बारिश के साथ ही बाढ़ के प्रकोप का सामना कर रहा है. मध्य प्रदेश का ग्वालियर-चंबल इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बाढ़ पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए राज्य में भारतीय वायु सेना के साथ ही SDRF और NDRF की टीमें लगाई गई हैं.
बाढ़ पर नजर बनाए हुए हैं सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वह लगातार बाढ़ और अधिक वर्षा की निगरानी कर रहा हैं. उनका कहना है कि वह अशोकनगर और गुना के जिला प्रशासन के साथ भी लगातार संपर्क में हैं. अशोकनगर के तुमान और मंगावली गांवों में फंसे सभी 40 लोगों को बचा लिया गया है.
I am continuously monitoring floods & excess rainfall in Madhya Pradesh. I'm also in constant touch with the district administrations of Ashoknagar & Guna. All 40 people trapped in Tuman & Mangavali villages in Ashoknagar have been rescued: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/GYbIxFSi75
— ANI (@ANI) August 6, 2021
फिलहाल मध्यप्रदेश में लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है. बीते बुधवार को वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने सिंध नदी के उफान के कारण कटे दतिया जिले के सोंधा के पास एक मंदिर की छत पर फंसे 7 लोगों को बचाया था. इस दौरान पूरे दिन में भारतीय वायू सेना ने कुल 46 लोगों का रेस्क्यू किया था.
ग्वालियर-चंबल इलाका बूरी तरह प्रभावित
बता दें कि ग्वालियर-चंबल इलाके के कुल 1177 गांव और हजारों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. वहीं मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश का सबसे बड़ा केंद्र शिवपुरी जिला बना है, जहां 1100 गांव प्रभावित हुए हैं. इन 1100 में से 200 गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और 22 गांव तो ऐसे हैं जहां चारों ओर बाढ़ ने कब्जा जमा लिया है.
हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के कोटरा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे थे. जिस दौरान उनकी नाव के क्षतिग्रस्त होने के बाद उन्हें और अन्य नौ लागों को वायुसेना की मदद से बचाया गया. बताया जा रहा है कि जायजा लेने के दौरान अचानक एक पेड़ नाव के ऊपर गिर गया, जिससे उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह वहीं पर फंस गए. जिसके बाद संदेश भेज कर वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध करवाई गई.
चंद्रकांत पाटिल ने राज ठाकरे से की मुलाकात, क्या BJP और MNS करेगी गठबंधन?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)