मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों को चेतावनी दी है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश में मामा (शिवराज सिंह चौहान) का राज है. गुंडे और बदमाश यह न समझ लें कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है. गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं... मामा का बुलडोज़र चला है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में जितने भी गुंडे और अपराधी हैं, वे सुन ले कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा. चैन से नहीं रहने दूंगा किसी भी कीमत पर.
उन्होंने कहा कि गुंडे और बदमाश यह न समझ ले कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है. यह मामा का राज है. गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं...मामा का बुलडोज़र चला है. जब तक बदमाशों को दफन नहीं कर देता, तब तक यह रुकेगा नहीं. शिवराज सिंह चौहान ने ये बातें रायसेन में एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
बता दें कि अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. बीजेपी फिर से सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रही है. चुनाव से पहले सीएम शिवराज की छवि एक कठोर मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिश की जा रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक तस्वीर नजर आई थी, जिसमें शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर के साथ दिखाया गया. तस्वीर पर बीजेपी के नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 'अपराधियों पर बुलडोजर' चलाकर मध्य प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने के लिए सीएम शिवराज कटिबद्ध हैं.
एएनआई से बात करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा साफ है. वह राज्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे और मप्र में महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं. 'मामा' ( शिवराज सिंह चौहान) अपराधियों पर बुलडोजर चलाएंगे.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार से जुड़े ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 11 फ्लैट्स किए सील