भोपाल: कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहे मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 4,952 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, 88 मरीजों की मौत हुई है और इतने ही समय में 9,746 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रदेश में अब तक 7,52,735 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 7,315 मरीजों की जान गई है.
इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को 1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरण 5 हजार से कम हो गए हैं. प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी 10 प्रतिशत से कम हो गई है, वहीं 09 जिलों में यह 5 प्रतिशत से भी कम है.
सीएम ने कहा कि जिन जिलों में पिछले कुछ दिनों से प्रकरण कम नहीं हो रहे हैं, वहाँ क्षेत्रवार रणनीति बनाकर तथा किल कोरोना अभियान एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कर संक्रमण की चेन तोड़ी जाए.