एक्सप्लोरर

Exclusive: 'अपराधी किसी दल का नहीं होता', बुलडोजर एक्शन पर बोले सीएम शिवराज चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी दिया बयान

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

Shivraj Singh Chouhan Exclusive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज़ के शो 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में आगामी विधानसभा चुनाव, सीएम फेस समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस (Congress) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath) को भी निशाने पर लिया.  

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आदिवासी भाई-बहनों के लिए जो काम कर रही है उसकी मिसाल किसी और जगह कम ही मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में दलित और आदिवासी के कल्याण के बारे में कभी गंभीरता से नहीं सोचा गया. 

"ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिला"

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिल रहा था. वादों को पूरा करने की बात पर उनका आपस में मतभेद हुआ था. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तय किया उन्हें ऐसी पार्टी या सरकार में नहीं रहना जो लोगों से किए वादे पूरे नहीं कर रही. फिर वो छोड़कर हमारे साथ आ गए. हमने कोई खुफिया ऑपरेशन नहीं किया था. एक पार्टी (कांग्रेस) अपने कार्यकर्ताओं-नेताओं का सम्मान नहीं कर पाई थी. फिर हमारे पास जो विकल्प था सरकार बनाने का, हमने सरकार बनाई.  

दलित युवक की हत्या पर क्या बोले सीएम?

सागर में दलित युवक की हत्या के मामले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी कहीं ऐसी घटना होती है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होता है. हमने इस घटना के बाद सख्त कार्रवाई की है और किसी को नहीं बख्शा है. सागर में ही कांग्रेस के राज में दलित को जिंदा जला दिया गया था. तब वैसी कार्रवाई नहीं हुई जैसी हमने की है. दलितों के कल्याण के लिए जो काम बीजेपी ने किया है वो कांग्रेस ने कभी नहीं किया. बुलडोजर एक्शन पर सीएम ने कहा कि अपराधी किसी दल का नहीं होता है. 

पेशाबकांड पर बोले मुख्यमंत्री

आदिवासी व्यक्ति पर बीजेपी कार्यकर्ता के पेशाब करने वाले मामले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाला किसी पार्टी का नहीं होता. जो भी ऐसा काम करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और हमने की भी है. ये बहुत अमानवीय और दिल को दुखाने वाली घटना था. मैंने उनको गले लगाकर, उनके पैर धोकर पश्चाताप किया था. उन्होंने कहा कि दलित और आदिवासियों के लिए हमारी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. 

लोकायुक्त में 2018 के बाद कोई अपडेट न होने पर सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में लोकायुक्त बेहद मजबूत है. शिकायतें आती हैं जिनपर जांच भी होती है. जांच के बाद कार्रवाई भी की जाती है. बीजेपी के संसदीय दल में नाम न शामिल करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कई सालों से कई पदों पर रहा हूं. 

"पार्टी जो काम कहेगी वो करेंगे"

उन्होंने कहा कि मुझे काफी जिम्मेदारियां मिली हैं. पार्टी को अपने कार्यकर्ता से जो काम करवाना होता है वो करवाती है. हम ऐसे कार्यकर्ता हैं कि अगर पार्टी कहेगी कि दरी बिछाओ तो हम दरी बिछाएंगे, चुनाव लड़ने को कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे. पार्टी हमें जो काम देगी हम वही काम करेंगे. बीजेपी अपने कार्यकर्ता को सम्मान देती है. संसदीय दल में अन्य लोगों को भी मौका मिलना चाहिए.

"पूरी दुनिया कर रही मोदी-मोदी"

पीएम मोदी से तुलना पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी और मेरा कोई मुकाबला नहीं है. वो काफी ऊपर हैं और मैं किसी गलतफहमी में नहीं रहता हूं. पीएम मोदी ने अपने काम से साबित किया है कि उनके अंदर न सिर्फ देश बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने की भी क्षमता है. आज पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला. मैं देश को भी सौभाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. 

पीएम मोदी को लेकर और क्या कुछ कहा?

शिवराज सिंह चौहान ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास काफी आइडिया होते हैं. जब भी चर्चा करते हैं तो वो काफी आइडिया देते हैं. हम आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि एक व्यक्ति इतना कैसे सोच सकता है. पीएम मोदी ने एक बार मुझे फोन पर कहा कि धरती कैमिकल फर्टिलाइजर के ज्यादा इस्तेमाल के कारण बंजर हो रही है.

सीएम ने बताया कि उन्होंने कहा था कि एक नाटकी तैयार करते हैं जिसमें एक बेटी धरती मां बने और वो लोगों से चिल्ला-चिल्ला के कहे कि मेरे ऊपर क्यों इतना कैमिकल डाल रहे हो. तभी लोग जागरूक होंगे. फिर हमने कई जिलों में वो नाटकी की थी. पीएम मोदी सबसे अलग हैं. 

"किसी के साथ भेदभाव नहीं किया"

मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि जब मैं 2005 में मध्य प्रदेश का सीएम बना तब यहां डकैतों का आतंक था. तब मैंने कहा था कि एमपी में या तो डकैत रहेंगे या शिवराज चौहान रहेगा. हमने बीहड़ में डाकूओं पर, नक्सलवाद पर, सिमी के नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है. सज्जनों के लिए हम फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हैं. हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. 

"हम किसी की नकल नहीं करते"

कांग्रेस के आइडिया कॉपी करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि हम किसी की नकल नहीं करते हैं. हम खुद सोचते हैं और काम करते हैं. हम लोगों की जमीनी समस्या का पता करते हैं और फिर योजनाएं बनाते हैं. हम जनता से पूछकर भी योजनाएं बनाते हैं. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि हम राज्य और केंद्र सरकार के कामों के दम पर जीतकर आएंगे. 

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं संतों का सम्मान करता हूं. हमारे यहां श्रद्धा के विषय अलग होते हैं. हम चुनाव देखकर भक्ति नहीं करते हैं. हम आस्था और विश्वास के कारण भक्ति करते हैं. अब कमलनाथ क्यों उनसे मिल रहे हैं ये तो वही जानें. अब ये तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछा जाना चाहिए कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 

Chandrayaan 3: जब चांद पर गहरे गड्ढे के पास जा पहुंचा प्रज्ञान रोवर, ISRO ने जारी की तस्वीरें

 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

नसरल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सड़कों पर उतरे लोग, महबूबा मुफ्ती ने रद्द की चुनावी सभाएं
नसरल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सड़कों पर उतरे लोग, महबूबा मुफ्ती ने रद्द की चुनावी सभाएं
'दिमाग ठीक कर दूंगा और ऑफिस से उठाकर लाऊंगा', ये किस पर भड़क गए BJP नेता संगीत सोम
'दिमाग ठीक कर दूंगा और ऑफिस से उठाकर लाऊंगा', ये किस पर भड़क गए BJP नेता संगीत सोम
Dhoom 4: धूम 4 में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, अभिषेक बच्चन हुए बाहर! नेटिजन्स बोले- गारंटी है फ्लॉप हो जाएगी
धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री! नेटिजन्स बोले- गारंटी है फ्लॉप हो जाएगी
Tata Motors: इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Haryana में चुनाव से पहले Kangana Ranaut अपने बयान की वजह से एकबार फिर सुर्खियों में है | ABP NewsIsrael Hezbollah War: जहां होती थी पार्टियां हर दम...वहां बरसते हैं बम ? ABP News | Breaking NewsIsrael Hezbollah War: इजरायल का बंकर बस्टर बम....आतंक का कंट्रोल रूम खत्म! ABP News | Breaking NewsFlood News: सर्वनाशी लहर...अमेरिका में शहर-शहर कहर ! ABP News | Rain Alert

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
नसरल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सड़कों पर उतरे लोग, महबूबा मुफ्ती ने रद्द की चुनावी सभाएं
नसरल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में सड़कों पर उतरे लोग, महबूबा मुफ्ती ने रद्द की चुनावी सभाएं
'दिमाग ठीक कर दूंगा और ऑफिस से उठाकर लाऊंगा', ये किस पर भड़क गए BJP नेता संगीत सोम
'दिमाग ठीक कर दूंगा और ऑफिस से उठाकर लाऊंगा', ये किस पर भड़क गए BJP नेता संगीत सोम
Dhoom 4: धूम 4 में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, अभिषेक बच्चन हुए बाहर! नेटिजन्स बोले- गारंटी है फ्लॉप हो जाएगी
धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री! नेटिजन्स बोले- गारंटी है फ्लॉप हो जाएगी
Tata Motors: इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
इंडिया में बनेगी जगुआर लैंडरोवर, टाटा मोटर्स के प्लांट का काम शुरू, हजारों जॉब पैदा होंगे 
इस देश में सबसे अधिक लोग खाते हैं वेज फूड, नॉनवेज खाने वालों की संख्या सिर्फ इतनी
इस देश में सबसे अधिक लोग खाते हैं वेज फूड, नॉनवेज खाने वालों की संख्या सिर्फ इतनी
तमिलनाडु मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि स्टालिन बने उपमुख्यमंत्री
तमिलनाडु मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि स्टालिन बने उपमुख्यमंत्री
एमएस धोनी को IPL में करोड़ों का नुकसान होना तय! BCCI के पुराने नियम के कारण होगा बड़ा बदलाव
एमएस धोनी को IPL में करोड़ों का नुकसान होना तय! BCCI के पुराने नियम के कारण होगा बड़ा बदलाव
'हरियाणा में सुताई हो रही', राकेश टिकेत बोले- BJP के पीछे डंडे लेकर भाग रही जनता
'हरियाणा में सुताई हो रही', राकेश टिकेत बोले- BJP के पीछे डंडे लेकर भाग रही जनता
Embed widget