भोपाल : मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए नर्मदा सेवा यात्रा चल रही है. सीहोर में कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें शरीक हुए. शिवराज ने पूरे भक्ति भाव से नर्मदा की आरती की. इस दौरान उन्होंने एक खास ऐलान भी किया.


यह भी पढ़ें : यूपी: मोदी की राह पर योगी, 15 दिनों के अंदर मंत्रियों से उनकी संपत्ति का ब्योरा मांगा


नर्मदा की आरती के बाद शिवराज ने कहा कि एक अप्रैल के बाद नर्मदा नदी के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई शराब की दुकान नहीं होगी. इस दौरान शिवराज ने ये भी बताया कि बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा मिले इसके लिए भी सरकार पूरी कोशिश कर रही है.


यह भी पढ़ें : यूपी: इलाहाबाद में बीती रात BSP नेता की गोली मारकर हत्या, हत्यारे पकड़ से बाहर


गौरतलब है कि नर्मदा का अस्तित्व बचाने और उसके संरक्षण को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष जारी है. इस बीच इस क्रम में नई मुहिम शुरू की गई है. नर्मदा सेवा यात्रा को अब मुख्यमंत्री का भी साथ मिल गया है. बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर काफी गंभीर हैं.