Uttarkashi Bus Accident: राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, घायलों से की मुलाकात
Uttarkashi Bus Accident Latest Updates: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना से संबंधित राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून पहुंचे हैं.
![Uttarkashi Bus Accident: राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, घायलों से की मुलाकात Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan reached Dehradun to take stock of relief operation in Uttarkashi Bus Accident Uttarkashi Bus Accident: राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, घायलों से की मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/a00a1d1675cda81ed8a4def17daecec6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkashi Bus Accident: उत्तराखंड में रविवार के दिन उत्तरकाशी जिले में एक भीषण सड़क हादसे होने के कारण अब तक 25 लोगों को मौत हो गई है. हादसे में मारे गए सभी लोग मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह अपने सभी कामों को स्थगित कर राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून पहुंच गए हैं.
देहरादून पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बस हादसे में घायल हुए मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं से मिलते नजर आ रहे हैं. वह देर रात देहरादून पहुंचते ही उत्तरकाशी में घायल हुए श्रद्धालुओं से मिलने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे.
बस हादसे में घायल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं को देखने देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचा। घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की। साथ में मंत्री श्री @Bpsingh_bjp उपस्थित थे। pic.twitter.com/VVdpthYJjq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
शिवराज सिंह चौैहान ने लिया बचाव कार्यों का जायजा
इसके अलावा मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने देहरादून पहुंच कर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्तरकाशी में मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों से भरी बस की दुर्घटना से सम्बंधित चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी लेते नजर आए हैं.
हादसे को बताया दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना हो जाने से वह काफी आहत हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने घायलों को निकालने और उनके उचित इलाज के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी बात की है. उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ हुई इस घटना को दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
#WATCH | MP: Bus accident of pilgrims from Panna on Char Dham Yatra in Uttarakhand is unfortunate. I've spoken with CM PS Dhami... A team from Delhi has been rushed to Uttarakhand for a relief & rescue operation. I'm myself going to Dehradun tonight...: CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/0qv2n3i9xz
— ANI (@ANI) June 5, 2022
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीर्थयात्रियों से मिलने और उनके राहत अभियान का जायजा देहरादून के लिए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली से एक टीम को राहत और बचाव अभियान के लिए उत्तराखंड भेजा गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में अबतक 25 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)