भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ‘दिल से’ नाम का एक कार्यक्रम शुरू करने वाले हैं. यह कार्यक्रम आकाशवाणी पर 13 अगस्त से शुरू होगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से सीएम शिवराज अपने विचार लोगों के साथ साझा करेंगे.


महीने में एक बार प्रसारित होगा कार्यक्रम


मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस के मिश्रा ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर महीने में अपने विचारों को आकाशवाणी के जरिए साझा करेंगे. इस कार्यक्रम का नाम 'दिल से' होगा और यह महीने में एक बार प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का पहला संस्करण 13 अगस्त को प्रसारित होगा’’ उन्होंने बताया कि हर बार प्रसारित विचारों की विषय वस्तु अलग-अलग होगी और इसका चयन मुख्यमंत्री खुद करेंगे.


मिश्रा ने कहा कि हालाँकि कार्यक्रम का नाम 'दिल से' होगा, लेकिन इसका शीर्षक "शिवराज की अपनों से अपनों की बात" होगा. इससे पहले सितम्बर 2015 में मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसी तरह का एक कार्यक्रम "रमन के गोठ" शुरू किया था.