नई दिल्ली: पेड न्यूज के मामले में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा को विधायक पद से अयोग्य घोषित कर दिया है. दतिया सीट से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र भारती की 2009 में चुनाव आयोग से इस बात की शिकायत थी. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा पर 2008 के चुनावों के दौरान करप्ट प्रैक्टिस और पेड न्यूज़ में शामिल होने का आरोप लगाया था.


मिश्रा पर आरोप था कि उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज़ पर खर्च की गई रकम को अपने चुनावी खर्च में नहीं दर्शाया था. इस खर्च के अलावा अपनी चुनावी रैली और गाड़ी का खर्च भी नहीं बताने का आरोप था. शिकायतर्ता ने चुनाव में दी गई शिकायत में ये भी कहा था की नरोत्तम मिश्रा ने 13,50,780 रुपए खर्च किए जबकि चुनाव में सिर्फ 10लाख रुपए खर्च करने की अनुमति थी.


चुनाव आयोग ने जनवरी 2013 में नोटिस जारी कर नरोत्तम मिश्रा से जवाब मांगा था. चुनाव आयोग के फैसले के बाद मिश्रा अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. मिश्रा दतिया से विधायक चुनकर आते हैं और ये मामला भी इसी विधामसभा सीट के 2008 में हुए विधानसभा चुनाव का है.