Shivraj Singh Chouhan On Kedarnath: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जो जनता की सेवा करे वो शंकर होता है. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ की पूजा राष्ट्र उत्थान का काम है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में पूजा की और वहां चल रहे निर्माण कामों का निरीक्षण किया.


''जनता की सेवा कर रहे हैं पीएम मोदी''


मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता की सेवा में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में पूजा और विकास परियोजनाओं के जरिए राष्ट्र के उत्थान का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही महाकाल मंदिर में पूजा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अगली महाशिवरात्रि यहां बहुत धूम धाम से मनाई जाएगी जो ठीक अयोध्या की तर्ज़ पर होगी.






शिवराज ने महाकाल के किए दर्शन


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई नेता शुक्रवार सुबह उज्जैन पहुंचे थे. वहां से वे सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां पर नंदीहाल में विधि विधान के साथ महाकाल की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत होने वाले कार्यो का निरीक्षण भी किया.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी प्रतिमा का अनावरण किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां करीब 130 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का भी उद्धाटन किया है. 


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 729 केस दर्ज, 221 की मौत


Gold Silver Price Today: Govardhan Puja पर क्या है सोने की कीमत? जानें आज के Latest Price