(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह का ट्रैक्टर से खेत जोतते वीडियो वायरल, यहां देखिए
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दीपावली पूर्व संध्या पर एक अलग अंदाज नजर आये. वे अपने किसान बनकर खेत जोतते हुए नजर आए, जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया.
भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दीपावली पूर्व संध्या पर एक अलग अंदाज नजर आये. वे अपने क्षेत्र विदिशा में किसान बनकर खेत जोतते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने खेत में ट्रैक्टर चलाया. उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है.सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ट्रैक्टर चलाने का वीडियो शेयर किया.
मुख्यमंत्री शिवरराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा ''खेती-किसानी के कार्य में मुझे सदैव असीम संतोष की अनुभूति होती है. आज दिवाली की पूर्व संध्या पर विदिशा के अपने खेत की जुताई करते हुए इस सुख को पुन: महसूस किया. हम सभी किसानों की फसलें खूब लहलहायें, मां लक्ष्मी की कृपा से प्रदेश का हर घर-आंगन धन-धान्य से भर जाये, यही प्रार्थना!''
खेती-किसानी के कार्य में मुझे सदैव असीम संतोष की अनुभूति होती है।
आज #दिवाली की पूर्व संध्या पर विदिशा के अपने खेत की जुताई करते हुए इस सुख को पुन: महसूस किया। हम सभी किसानों की फसलें खूब लहलहायें, मां लक्ष्मी की कृपा से प्रदेश का हर घर-आंगन धन-धान्य से भर जाये, यही प्रार्थना! pic.twitter.com/6zR4QKi5q2 — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी शिवरराज सिंह कई बार ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ चुके हैं.
उपचुनाव जीत से शिवराज सरकार को मिली है स्थिरता मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है. इससे शिवराज सरकार को को स्थिरता मिली है. इस चुनावी मैदान में उतरे उनके 12 मंत्रियों में से नौ मंत्री चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
अर्जुन रामपाल से NCB ने करीब 7 घंटे तक पूछताछ की, ड्रग्स को लेकर अभिनेता ने दिया ये बयान
BJP ने राज्य प्रभारी की लिस्ट जारी की, संबित पात्रा को इस राज्य की मिली जिम्मेदारी