भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. नेपानगर से विधायक सुमित्रा कासडेकर ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 90 हो गई है. राज्य में अब विधानसभा की 26 सीटें खाली हो गई है.


बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने करीबी 22 विधायकों के साथ कांग्रेस में बगावत कर दी थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.


इसके बाद सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए. इसके कुछ दिनों बाद ही बागी विधायकों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इब खाली सभी सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी कमर कस चुकी है.


शिवराज के मंत्री को नहीं मालूम है गुना में दलित दंपति पिटाई की चर्चित घटना