Madhya Pradesh Congress MLA Umang Singhar: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार (Umang Singhar) के खिलाफ 38 वर्षीय एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. विधायक के खिलाफ नौगांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
महिला का आरोप है कि कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके अलावा महिला ने उमंग सिंघार पर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगया है. महिला की शिकायत पर नौगांव पुलिस (Naugaon Police) ने सभी आरोपों के आधार पर विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पत्नी के खिलाफ भी हो चुका मामला दर्ज
कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की नौकरानी ने उनकी पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की पत्नी के खिलाफ पुलिस में मारपीट और गाली-गलौज करने का केस दर्ज किया गया था. उनके घर पर खाना बनाने का काम करने वाली नौकरानी ने आरोप लगाया था कि उमंग की पत्नी प्रतिमा उर्फ पिंकी सिंघार ने उसके साथ कथित मारपीट की. साथ ही उसे धमकाते हुए उसके साथ मारपीट भी की. नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिमा के खिलाफ आपराधिक मामलों के तहत केस दर्ज कर लिया था.
गर्लफ्रेंड की आत्महत्या को लेकर चर्चा में आए
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार का विवादों से गहरा नाता है. वह अकसर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मई 2021 को वो उस समय चर्चा में आए जब मध्य प्रदेश के कथित सोनिया सुसाइड केस में उनका नाम सामने आया. उस समय उनके खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. उससे एक दिन पहले ही भोपाल में उनके निवास पर उनकी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज ने फांसी लगा ली थी.
उस समय विधायक उमंग सिंघार को लेकर इस बात की चर्चा थी कि वो अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना ही अंबाला निवासी अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया भारद्वाज से शाधी करना चाहते थे. पुलिस ने सोनिया के एफआईआर में सुसाइड नोट और महिला के बेटे व मां के बयान को आधार बनाया था. सोनिया की पहले भी दो शादी हो चुकी थी. और उसका एक बेटा भी है. पुलिस ने बताया कि अगस्त 2020 में दोनों की मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए पहचान हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः-