Viral Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंजा छुड़ाकर कमल का दामन थाम लिया है. बुधवार को बीजेपी ने उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजने की भी पुष्टि कर दी. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर कई कांग्रेसी नेताओं की तल्ख टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंधिया को गद्दार कहते हुए सुनाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के ट्वीटर हैंडिल से जारी वीडियो में शिवराज सिंह भीड़ को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर इतिहास के हवाले से शिवराज सिंधिया को गद्दार साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते सिंधिया से पूछा कि कहां पहुंच गए. ट्ववीट के कैप्शन में कटाक्ष करते हुए लिखा गया है, "सिंधिया जी का स्वागत करते शिवराज: सुनिये! बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी सिंधिया परिवार के बारे में जिन शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें हम लिखना तक उचित नहीं समझते. उसूल और सम्मान की रक्षा के लिये कहां पहुंच गये..?'' 53 सेकंड के वीडियो में शिवराज चौहान 1857 की जंग पर बात कर रहे होते हैं. मगर बीच-बीच में सिंधिया परिवार को निशाने पर लेना नहीं भूलते.
शिवराज सिंह के भाषण से पहले मंच पर मौजूद एक वक्ता भी यही बात कहते हुए सुनी जा रही है. जब शिवराज सिंह के बोलने की बारी आती है तो शिवराज सिंधिया परिवार पर हमला बोलते हुए अपनों की गद्दारी के कारण स्वतंत्रता संग्राम के असफल होने का कारण बताते हैं. वीडियो सामने आने के बाद सिंधिया के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रिया अलग-अलग तरह से आने लगी.