MP: PPE किट पहन राज्यसभा के लिए वोट देने पहुंचे कोरोना संक्रमित कांग्रेस MLA, विधानसभा को किया गया सैनिटाइज
कोरोना वायरस के कारण मार्च में होने वाले राज्य सभा चुनावों को स्थगित किया गया था. अब बढ़ते हुए कोरोना मामलों के बीच हो रहे इन चुनावों में एक कोरोना संक्रमित विधायक ही वोट देने पहुंच गया.
नई दिल्लीः देश के 8 राज्यों में आज 19 राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें से 3 सीटें मध्य प्रदेश में भी हैं, जहां महामारी के कारण लॉकडाउन से ठीक पहले ही कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार की वापसी हुई थी. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों के वोट को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एक साथ बस में रवाना किया था. इस बीच पार्टी के ही एक विधायक पूरी तरह पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे, क्योंकि विधायक कोरोना से संक्रमित हैं.
विधानसभा को किया गया सैनिटाइज
एमपी की काला पीपल विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके कारण वो आइसोलेशन में चल रहे हैं. इस बीच शुक्रवार 19 जून को राज्यसभा के लिए हो रहे अहम चुनाव में पार्टी की ओर से अपना कीमती वोट देने वो विधानसभा पहुंचे.
चौधरी ने खुद को पूरी तरह से ढ़का हुआ था. उन्होंने सफेद रंग का पीपीई किट पहना था. उनके साथ एक सहयोगी ने भी पूरी तरह से पीपीई किट पहना हुआ था. उन्होंने विधानसभा में अपना वोट डाला और इसके बाद वहां से निकल गए.
चौधरी के वोट देकर जाने के बाद कर्मचारियों ने पूरे विधानसभा परिसर को सैनिटाइज किया ताकि कोरोना उनसे कोरोना संक्रमण किसी अन्य तक न फैले.
बीजेपी को 2 सीटें मिलना तय
प्रदेश में 3 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. हालांकि इन चुनाव में बीजेपी को 2 सीटें मिलना तय है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में तीसरे सीट आनी तय है. राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार को 52 वोटों की जरूरत है, जबकि बीजेपी के पास 107 वोट अपने ही विधायकों के हैं, जबकि एसपी-बीएसपी और निर्दलीय विधायकों ने भी उन्हें समर्थन दिया है.
वहीं कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का चुना जाना तय है.
ये भी पढ़ें
राज्यसभा की 19 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, राजस्थान-गुजरात में है BJP-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
भारतीय फार्मा कंपनिोयों ने भी डेक्सामेथासोन को दी हरी झंडी, जानिए- कितनी सस्ती है ये दवा?