नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आए सियासी बदलाव के बाद जहां कांग्रेस में हलचल है तो वहीं बीजेपी नेताओं के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. बीजेपी के नेता प्रदेश में एक बार फिर से कमल खिलाने की तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश की इस सियासी हलचल पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अच्छे दिन आ गए हैं. जब उनसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी की अहम बैठक में कई मुद्दों पर फैसला ले लिया गया है, अच्छे दिन आ गए हैं.


अब तक 22 विधायक छोड़ चुके हैं कांग्रेस का दामन


बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्या सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया साथ ही उनके गुट के 22 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब बीजेपी और कांग्रेस फ्लोर टेस्ट पर संख्या बल साबित करेंगी. वहीं आज ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.


कमलनाथ का दावा प्रदेश में सरकार सेफ


मध्य प्रदेश में चल रही तमाम सियासी उठापटक के बीच सीएम कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक के बाद के दावा किया है कि सरकार को कोई संकट नहीं है, कार्यकर्ता बिल्कुल चिंता ना करें. एमपी में सरकार आने वाले पूरे पांच साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में हमारे विधायकों को बंधक बनाया गया है, वो संपर्क में हैं और फ्लोर पर हम अपनी ताकत दिखाएंगे.


ये भी पढ़ें


जानिए- राजनीतिक रंग बदलने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में क्या मिल सकता है?

जानिए- ग्वालियर राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया को, दादी-पिता की विरासत को बढ़ा रहे हैं आगे