नई दिल्ली: मध्यप्रदेश मे जारी सियासी हड़कंप के बीच नेताओं के बयानों का सिलसिला भी जारी है. प्रदेश के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने सूबे में कांग्रेस की सरकार के बचने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने पर भी तंज कसा है.


मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने कहा, "राज्य में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी रहेगी. विधायकों की संख्या पहले जितनी ही रहेगी." यही नहीं अर्जुन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा सिंधिया के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. अब राजा-महाराजओं के दिन चले गए हैं.


बता दें कि कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्या सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया साथ ही उनके गुट के 22 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब बीजेपी और कांग्रेस फ्लोर टेस्ट पर संख्या बल साबित करेंगी. वहीं आज ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.


वहीं कल देर रात भोपाल में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक के बाद 106 विधायकों को भोपाल से चार्टर प्लेन के जरिए लाया गया. दिल्ली पहुंचने के बाद गुरुग्राम के मानेसर की एक फाइव स्टार होटल में विधयाकों को ठहराया गया. एबीपी न्यूज से बातचीत में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तीन से चार दिन हम यहां रुकेंगे. होली के मौके पर हम दिल्ली घूमने आए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश की तस्वीर साफ हो जाएगी.


ये भी पढ़ें


दिग्विजय सिंह बोले- सिंधिया को साइडलाइन करने की बात गलत, उनसे पूछे बिना कोई फैसला नहीं लेती थी पार्टी

MP: बीजेपी को विधायकों के टूटने का डर, चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली लाया गया, गुरुग्राम के ITC ग्रैंड में ठहरे हैं 106 MLAs