भोपाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद सियासी सरगर्मियों के बीच बसपा और सपा के एक-एक विधायकों ने पूर्व मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इन विधायकों ने शिवराज सिंह के निवास पर उनसे मुलाकात की.


मध्यप्रदेश की भिंड विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक संजीव कुशवाहा और बिजावर सीट से सपा विधायक राजेश कुमार शुक्ला ने शिवराज सिंह चौहान से उनके घर पर मुलाकात कर चर्चा की. हालांकि इन दोनों विधायकों ने चौहान से किस मुद्दे पर चर्चा की इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.


हालांकि शिवराज सिंह ने इसे होली के अवसर पर एक शिष्टाचार भेंट बताया लेकिन मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने के लिए मुलाकात की है.


बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा में बसपा के दो और सपा का एक विधायक है. इन दोनों दलों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया है. इसलिए शिवराज सिंह के साथ उनकी इस मुलाकात को बदलते राजनीतिक परिदृश्य से जोड़कर देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


सियासी संकट के बीच CM कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र, छह मंत्रियों को तुरंत हटाने की मांग की

मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से दिया इस्तीफा