मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शांति का माहौल होने के बाद से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया है. आपको बता दें कि किसान आंदोलन का केंद्र रहे मंदसौर शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू पहले ही हटा लिया गया था. लेकिन मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पिपलियामंडी में कर्फ्यू जारी था जहां किसानों के आंदोलन के दौरान हुई पुलिस की गोलीबारी में पांच किसान मारे गए थे.


अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजरुन सिंह डाबर ने बताया है कि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर धारा 144 अभी भी लागू रहेगी जिसके तहत चार से अधिक व्यक्तियों के एक साथ किसी जगह इकट्ठा होने पर रोक है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में किसानों ने कर्ज माफी और अपनी फसल के उचित कीमत की मांग को लेकर एक जून से आंदोलन शुरू किया था.


राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 300 किमी दूर, मंदसौर नीमच क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और फिर आंदोलन राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैल गया. मंदसौर में छह जून को पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.