मध्य प्रदेश: लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल, बाजार 10 बजे तक खुलेंगे
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोले जाने की इजाजत दे दी गई है. इसी के साथ राज्य में बाजार भी रात 10 बजे तक खुलेंगे.
कोविड -19 मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि नए दिशानिर्देशों के अनुसार सिनेमा हॉल अब 50% बैठने की क्षमता के साथ खुल सकते हैं वहीं राज्य में रेस्टोरेंट पूरी क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं. बता दें कि एमपी में अब तक सिनेमाहॉल बंद थे और 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट चलाए जा रहे थे.
मध्यप्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में
वहीं मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, "मध्य प्रदेश में अब कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना वायरस के मामले गिरकर 18 हो गए हैं जबकि सक्रिय मामले 296 हो गए हैं. राज्य के 44 जिलों में कोविड-19 का कोई मामला नहीं है."
शादी समारोह में अब 100 लोग हो सकते हैं शामिल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब से अधिकतम 100 लोगों को शादी समारोह में शामिल होने की अनुमति होगी जबकि 50 लोग अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि अब तक, अधिकतम 20 लोगों को अंतिम संस्कार में और 50 व्यक्तियों को विवाह समारोहों में शामिल होने की अनुमति थी.
रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार
इसके अलावा, जिन बाजारों को पहले केवल रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, वे अब रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे. बता दें कि ये फैसले मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित एक समीक्षा बैठक में लिए गए. इसके साथ ही अधिकारियों को महामारी की संभावित तीसरी लहर के लिए अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं.
वहीं सीएम ने कहा कि, “महाराष्ट्र और केरल में मामले कम नहीं हो रहे हैं. दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि अगस्त माह में मामले बढ़ सकते हैं. लेकिन हम तीसरी लहर को भी नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
ये भी पढ़ें
शिवसेना ने कहा- केंद्रीय सहकारिता मंत्री के तौर पर अमित शाह अच्छा काम करेंगे