S Jaishankar Meeting With Mauritius Ministers: मध्य प्रदेश के इंदौर में 'प्रवासी भारतीय दिवस' (Pravasi Bharatiya Divas) सम्मेलन में विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लगा है. इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय इस सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला जारी है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने युवा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा भारतीय प्रवासी हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉरिशस के मंत्रियों (Mauritius Ministers) के साथ बैठक भी की है.


इंदौर में 'प्रवासी भारतीय दिवस' का तीन दिवसीय सम्मेलन 8-10 जनवरी तक चलेगा. 17वें सम्मेलन में 70 देशों से सैकड़ों प्रवासी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. 
 
मॉरिशस के मंत्रियों के साथ बैठक


इंदौर में 'प्रवासी भारतीय दिवस' सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज का युग ऐसा है, जहां हम अपनी संभावनाओं के बारे में आश्वस्त हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि देश और विदेश में भारतीय युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मॉरिशस के मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर बातचीत हुई.






'विदेश में भारतीयों को बेहतर माहौल देने की कोशिश'


भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युवा भारतीय प्रवासी दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय युवाओं को विदेश में बेहतर माहौल देने के लिए जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल के साथ माइग्रेशन और मोबिलिटी को लेकर साझेदारी की है. उन्होंने कहा कि भारतीयों के बारे में सबसे खास ये है कि वो विदेशों में रहकर भी अपनी मातृभूमि से जुड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को अधिक से अधिक बढ़ाने की हमारी कोशिश होगी.


इंदौर (Indore) में 'प्रवासी भारतीय दिवस' सम्मेलन के दौरान केंद्रीय सूचना, प्रसारण और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने भी प्रवासी भारतीय युवाओं से भारत में नवाचार, निवेश और अपने विचारों को साझा करने की अपील की.


ये भी पढ़ें:


'भारत जोड़ो यात्रा हमारे लिए तपस्या है, देश की आवाज दबाए जाने, डर और बंटवारे के खिलाफ है'- कुरुक्षेत्र में बोले राहुल गांधी