MP Election 2023: कब आएगी मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट? रणदीप सुरजेवाला बोले- नाम फाइनल होते ही...
Madhya Pradesh Election 2023: इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होना है. राज्य में इस समय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
MP Election 2023: इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में शनिवार (7 अक्टूबर) को हुई. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई नेता शामिल हुए.
मीटिंग के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी.'' वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने कहा, ''सीडब्ल्यूसी ने सीटों पर चर्चा की. बहुत जल्द दोबारा मिलेंगे. ऐसे में जैसे ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे वो आपको बताएंगे.''
क्या चर्चा हुई?
कांग्रेस नेता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि जातीय जनगणना पर मीटिंग में बात हुई, मध्य प्रदेश में ये हमारा प्राथमिक एजेंडा है. यहां अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को न्याय मिले ये हमारा मकसद है.
VIDEO | "We (Central Election Committee) have decided to meet again soon. Once we decide upon the names (of candidates), we will inform you. We also discussed about caste census in Madhya Pradesh. We have decided that (conducting) caste census in Madhya Pradesh would be our main… pic.twitter.com/EhmA9cizxg
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2023
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमनलाथ ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में हमने 140 सीटों पर चर्चा की. इसमें कई लोगों के नाम पर बात हुई है. हमने सभी के सुझाव सुन लिए हैं. उन्होंने कहा, ''कैंडिडेट के नाम फाइनल होने में छह से सात दिन लगेंगे.'' इस समय मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
कांग्रेस कार्य समिति की पिछली बैठक कब हुई?
सीडब्ल्यूसी की पिछली बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में हुई थी. इसमें कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की पहल को चुनावी सफलता दिलाने का संकल्प लिया था.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान और MP समेत 5 राज्यों के ऑब्जर्वर के साथ CEC राजीव कुमार की बड़ी बैठक, क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?