PM Modi Visit Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के दौरे पर है, जहां उन्होंने मुरैना में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस कहती थी, देश के संसाधन पर पहला हक मुसलमानों का है, हम कहते हैं कि देश के संसाधन पर पहला हक गरीब का है.
'अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है.'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सेना को विदेशी हथियार पर निर्भर रखती थी. इस कारण आतंकी हमारी सेना के सिर काटकर ले जाते थे और कांग्रेस चुप रहती थी. देश में जब आतंकवादी हमला होता था तो कांग्रेस विदेश से मदद मांग रही होती थी, लेकिन अब सेना घर में घुसकर जवाब देती है.
पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस को केवल परिवार की चिंता रहती है. एक परिवार दिल्ली वाला, दूसरा परिवार एमपी वाला." उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता एक दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं.
'मोदी के मन में बीजेपी '
प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आपने हमपर विश्वास जताया है. मध्य प्रदेश के मन में मोदी है और मोदी के मन में बीजेपी है. राज्य में जब से बीजेपी की डबल इंजन सरकार बनी है, तब से राज्य का विकास हो रहा है, जबकि कांग्रेस राज्य के विकास में रुकावट डालती थी."
हमने चलाई पीएम स्वामित्व योजना
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में दबंग गरीबों के घर पर कब्जा कर लेते थे, लेकिन हमने तय किया कि हर परिवार को उसकी जमीन, उसके घर का कानूनी दस्तावेज दिया जाए, इसके लिए हमने पीएम स्वामित्व योजना चलाई.
प्रधानमंत्री ने कहा, "मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है. हमारी हर गरीब कल्याण योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, OBC और आदिवासी परिवार ही हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi Speech: 'कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि...', पीएम मोदी मध्य प्रदेश में क्या कुछ बोले?