Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ गया है. शिवराज सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. इसके बाद से तमाम नेताओं ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.


मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व सीएम कमलनाथ और अन्य के खिलाफ दर्ज FIR पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "मुकदमा क्यों किया गया जेल में डाल दीजिए... इसका मतलब तो यही है कि आप कुछ भी कह सकते हैं. कल प्रधानमंत्री कहते हैं कि दरभंगा में AIIMS खुल गया.दूसरी बात यह कि अगर उनसे सवाल पूछ लिए जाए तो FIR हो जाता है, अगर व्यक्ति किसी सदन का सदस्य है तो उसकी सदस्यता चली जाती है. लोकतंत्र की आड़ में यह खतरनाक खेल हो रहा है, पहले ED, CBI से लेकर अब इस तरह के मुकदमों से प्रताड़ित करने की कोशिश हो रही है."


'50% कमीशन लेने की खबर फैलने से बीजेपी बौखलाई'


मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने बीजेपी के इस कदम को लो लेवल और दमनकारी बताया. कांग्रेस नेता ने कहा, मध्य प्रदेश सरकार से 50 फीसदी कमीशन लेने की खबर सार्वजनिक होने के बाद बीजेपी बौखला गई है.'


कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा, राज्य में 50% कमीशनखोरों की सरकार काम कर रही है. हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई. इसे लेकर उन्होंने मेरे, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.


मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जब ठेकेदार खुद लिख रहे हैं कि 50 फीसदी कमीशन लिया जाता है तो इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए? एफआईआर दर्ज करने से सच नहीं छुपेगा.


प्रियंका गांधी ने क्या कहा था
प्रियंका गांधी ने शुक्रवार (11 अगस्त) को एक रिपोर्ट शेयर करते हुए दावा किया था कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली बीजेपी सरकार को हटा देगी. कर्नाटक की भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40% कमीशन वसूलती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी भ्रष्टाचार के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक के लोगों ने 40% कमीशन वाली सरकार को हटा दिया, अब मध्य प्रदेश के लोग 50% कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से हटा देंगे.”


बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को बताया झूठा 
बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के आरोप को ''झूठा'' करार देते हुए कहा है कि वे ''हर दिन झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.'' प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शनिवार (12 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस नेताओं ने एक फर्जी पत्र प्रसारित करके झूठ बोला, जो उस संगठन के नाम पर लिखा गया था जो अस्तित्व में नहीं है, और ठेकेदार और उसका पता भी लिखा गया था.'' झूठा पाया गया.


ये भी पढ़ें- Tripura by-election 2023: त्रिपुरा उपचुनाव के लिए CPIM, कांग्रेस, TMP ने बैठक की, बनाया जीत का प्लान