VD Sharma Exclusive Interview: इस साल के आखिरी में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है. कर्नाटक चुनाव रिजल्ट के बाद से जहां राज्य में कांग्रेस उत्साहित है तो वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी भी खास अलर्ट है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी ने कर्नाटक की हार से कुछ सबक लिया है?


आगामी चुनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी संगठन और सरकार में कुछ बदलाव कर सकती है. इस बीच राज्य बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि बीजेपी किसी भी राज्य या किसी दूसरे इलेक्शन में पूरी तैयारी और योजना के साथ उतरती है. ऐसा नहीं है कि किसी भी इलेक्शन के लिए प्लान जल्दबाजी में बनाया जाता है.


'मध्य प्रदेश में लोग बीजेपी को चुनेंगे'
वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी के संगठन का गढ़ है. संगठन के काम के बल पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य के गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चलाई विभिन्न योजनाओं से लोगों का जीवन बदला है.


शर्मा ने आगे कहा कि ऐसे में सकारात्मक राजनीति के साथ बीजेपी ने जो किया है उसका फायदा पार्टी को जरूर होगा. मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि मध्य प्रदेश में लोग बीजेपी को चुनेंगे. उनसे जब पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में बदलाव होगा तो उन्होंने कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार किया.


बता दें कि कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 10 मई को विधानसभा चुनाव हुआ था और इसका परिणाम 13 मई को आया था. इसमें कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थी. वहीं बीजेपी 66 और जेडीएस 19 सीटों पर सिमट गई थी. 


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Election 2023:स्थापना दिवस के बहाने जयस ने दिखाई मध्य प्रदेश में अपनी ताकत, आदिवासी बाहुल्य सीटों पर जोरयाब