MP Election : 'सचेत रहें और निष्पक्ष मतगणना करवाएं', मतगणना से पहले बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आज आएंगे. उसके पहले कांग्रेस नेताओं ने अपने इलेक्शन एजेंट्स को सतर्क रहने की नसीहत दी है.
MP Election Result : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के परिणाम आज रविवार (3 दिसंबर) को आएंगे. मिजोरम चुनाव की मतगणना सोमवार को होनी है. उसके पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के मतगणना एजेंट्स से खास अपील की है. उन्होंने चुनाव के समय किसी भी तरह के हेर-फेर को रोकने के लिए अतिरिक्त तौर पर सतर्क रहने को कहा है.
रविवार सुबह उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है कि सचेत तरह कर निष्पक्ष मतगणना कराएं."
सभी कॉंग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। सभी कॉंग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है सचेत रह कर निष्पक्ष मतगणना करवाएँ। @INCMP @OfficeOfKNath
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 2, 2023
एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार का दावा
आपको बता दें कि मतगणना से पहले गुरुवार (30 नवंबर) को जारी हुए एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनने का दावा किया गया है. लगभग सभी एग्जिट पोल ने सूबे में एक बार फिर बीजेपी सरकार की वापसी का पूर्वानुमान जारी किया है.
वहीं बीजेपी नेता अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार दोबारा आएगी, जबकि पार्टी के एक और बड़े नेता तथा सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि एग्जिट पोल के मुताबिक तो कांग्रेस राज्य से एग्जिट हो रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की नसीहत
इसके बाद कांग्रेस अतिरिक्त तौर पर सतर्क है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है, "कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. तीन दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी.
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 30, 2023
मैंने हमेशा आपसे कहा…
बता दें कि 230 विधानसभा सीटों वाले राज्य में सरकार गठन के लिए 116 विधायकों की जीत जरूरी है. इस बार कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी चुनावी मैदान में हैं. वह राघवगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.