Satna EOW Raid: सतना के कोलगवां थाना मारुति नगर में रविवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील मिश्रा के घर रीवा में EOW की 25 सदस्यी टीम ने छापा मार कार्रवाई की है. तड़के 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई 10 घंटे चली जिनमें 30 लाख नगद के साथ भारी मात्रा में जेवरात और 7 करोड़ की अचल संपत्ति बरामद की गई. EOW विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है.


सतना के मारुति नगर में रविवार तड़के उस वक्त हड़कम्प मच गया जब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर पर EOW का छापा पड़ा. रीवा EOW एस पी के निर्देशन पर 25 सदस्यीय टीम ने टी आई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी की अगुआई में छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है. 10 घंटे चली कार्रवाई में EOW टीम ने अबतक 30 लाख नगद और 10 लाख के जेवरात के साथ स्मार्ट सिटी से लगी हुई 7 एकड़ के फार्म हॉउस सहित 13 रजिस्ट्रियां बरमाद बरमाद की है.

 

7 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरमाद

 

10 घंटे से जारी सर्च में अबतक लगभग 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति बरामद हुई है और अभी लगातार सर्च जारी है. हैरान करने वाली बात यह है कि सुशील कुमार ने सन 1990 में प्रदूषण विभाग में एक लैब टेक्नीशियन के पद पर नौकरी हासिल की थी. 30 साल की नौकरी के दौरान EOW ने अर्जित आय से कई गुना बेनाम सम्पत्ति का आंकलन किया है, जिसकी जांच पड़ताल में अब तक 7 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरमाद हुई है.

 

कई धाराओं में अपराध दर्ज

 

दरसल सुशील मिश्रा ने प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक के पद पर रहकर शहर का प्रदूषण कम करने के बजाय काली कमाई इकठा कर ली थी. नतीजा कुछ सालों में रिटायर होने के पहले ही EOW के हत्थे चढ़ गये, जिनपर अब भ्रस्टाचार निवारण अधनियम के अंतर्गत IPC की धारा 13(1)B, 13(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. EOW के निरीक्षक प्रवीण चतुर्वेदी की माने तो अभी और भी दस्तावेज खंगाले जा रहे है जिसके आधार पर और भी बेनामी संपत्ति सामने आ सकती है.