(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP By-elections: कमलनाथ ने कहा- जनता एक चुनी हुई सरकार को गिराने वालों को कड़ा जवाब देगी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि चुनाव आयोग की ओर से मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव की घोषणा का स्वागत. कांग्रेस इन उपचुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों के एलान का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में प्रदेश की जनता लोकतंत्र की हत्या कर एक चुनी हुई सरकार गिराने वालों को कड़ा जवाब देगी. बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य में तीन नवंबर को उपचुनाव कराने का एलान किया है.
कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव आयोग द्वारा मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव की घोषणा का स्वागत. कांग्रेस इन उपचुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. हमने अभी तक 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं, शेष नाम भी हम शीघ्र घोषित करेंगे.’’
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘‘कांग्रेस का परचम इन सीटों पर निश्चित लहरायेगा और हम भाजपा को इन सीटों पर परास्त करेंगे. यह उप चुनाव जनादेश का अपमान, संवैधानिक मूल्यों व लोकतंत्र की हत्या करने वालों को कड़े जवाब के रूप में होगा.’’
कमलनाथ ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश की जनता एक लोकप्रिय, चुनी हुई, विकास की सोच वाली सरकार का सौदा कर गिराने वालों को इन चुनावों में कड़ा जवाब देगी.’’
11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 सीटों के अलावा छत्तीसगढ़ की एक, हरियाणा की एक, झारखंड की दो, कर्नाटक की दो, मणिपुर की दो, नागालैंड की दो, ओडिशा की दो, तेलंगाना की एक, गुजरात की आठ और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर भी तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों के लिए नामांकन भरने करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. वहीं, 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.