Madhya Pradesh Ex-MLA Arrested: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व विधायक किशोर समरीते (Kishor Samrite) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज भोपाल (Bhopal) के आर्चड पैलेस (Arched Palace) से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किशोर की गिरफ्तारी को लेकर भोपाल पुलिस (Bhopal Police) से मदद मांगी थी. उनको किसी संदिग्ध और गंभीर गोपनीय मेल से जुड़े मामले को लेकर गिरफ्तार किया.
किशोर पर दिल्ली पुलिस की एटीएस और आईबी नजर रख रही थी. उनको किस मामले के तहत और क्यों गिरफ्तार किया गया है हालांकि इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस ने भोपाल पुलिस के साथ साझा नहीं की है. पुलिस पूर्व विधायक समरीते को कोर्ट में पेश कर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.
किस मामले में हुई है गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने कहा कि संसद भवन में गिरफ्तार किए गये आरोपी ने एक बैग भेजा था जिसको लेकर पुलिस ने केस रजिस्टर्ड किया था. बैग में एक चिट्टी थी और ये चिट्ठी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के सिक्योरिटी जनरल, लोकसभा के सिक्योरिटी जनरल को भेजी थी.
चिट्ठी में क्या लिखा था?
भेजी गई चिट्ठी में लिखा था कि अगर आरोपी की 70 मांगे पूरी नहीं हुई तो आरोपी 30 सितंबर को संसद भवन (Parliament Building) को बम (Bomb) से उड़ा देगा. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भोपाल पुलिस (Bhopal Police) के साथ मिलकर इस आरोपी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि आरोपी ने पब्लिसिटी (Publicity) के लिए कई जगह ये पार्सल भेजे थे. इसी मामले में ही पूछताछ के लिए आरोपी को दिल्ली (Delhi) लेकर आया जा रहा है.
अमेरिका और तालिबान के बीच हुई कैदियों की अदला-बदली, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?