इंदौर: शिवसेना की मध्यप्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख की अज्ञात बदमाश ने मंगलवार देर रात यहां गोली मारकर हत्या कर दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. तेजाजी नगर के थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने बुधवार को बताया कि शिवसेना की प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख 70 वर्षीय रमेश साहू इंदौर-खंडवा रोड पर उमड़ीखेड़ा गांव में ढाबा चलाते थे.


इसी ढाबे में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाश ने उनके सीने पर गोली मारकर उनकी जान ले ली. उन्होंने बताया, "हत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है. हम मामले की जांच चल रही है."


भदौरिया ने बताया कि साहू इन दिनों शिवसेना में सक्रिय नहीं थे. हत्याकांड को लेकर उनके परिजन और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि वारदात के संबंध में सुराग मिल सके. सियासी जानकारों ने बताया कि साहू 1990 के दशक में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख रहे थे और उस वक्त उन्होंने कई आंदोलनों की अगुवाई की थी.


आरोपियों ने केवल हत्या की वारदात को ही अंजाम दिया है, किसी भी तरह का सामान चोरी नहीं हुआ है. पुलिस पुरानी रंजिश वाले एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना काल: जानिए दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब क्या कायदे कानून हो सकते हैं
7 सितंबर से फिर से शुरू होगी लखनऊ मेट्रो, हर रात मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों को किया जाएगा सैनेटाइज