भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुए किसानों के आंदोलन से प्रदेश में फैली अशांति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास किया था. शिवराज के इस उपवास को लेकर एबीपी न्यूज़ ने खुलासा किया है कि शिवराज का ये उपवास फिक्स था. अब एबीपी की इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. शिवराज 10 जून को भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास पर बैठे थे.


शिवराज के उपवास का एबीपी न्यूज़ ने कैसे किया पर्दाफाश इस लिंक पर क्लिक करके जानें- क्या शिवराज का उपवास फिक्स था?


खुलासे पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''सीएम शिवराज सिंह चौहान नैतिकता खो चुके हैं. हमें पहले से ऐसी ही आशंका थी. अगर मध्य प्रदेश सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें. हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं और इस मुद्दे को भी जनता के सामने रखेंगे. एबीपी न्यूज़ को खुलासे के लिए बधाई.”


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘’उपवास नहीं ये तो उन मृत किसानो, उनके परिवारजनों, पूरे प्रदेश की जनता का उपहास कर रहे है. विपक्ष के आरोप को तो झुठला दिया, लेकिन अब मृत किसान के परिवारों को जवाब देने की हिम्मत है?’’


 






प्रदेश में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा, ‘आज फिर मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र के किसान ने क़र्ज़ से परेशान होकर जान दी...अब शिवराज का किसान प्रेम बेपर्दा है...अबकी बार, किसानमार सरकार? उपवास की पावनता को भी शिवराज के पाखंड ने खंड-खंड किया है...जो उपवास में भी ढोंग करे वो कभी हिंदू नही हो सकता, आस्थाओं से मत खेलो शिवराज. चारों तरफ़ हाहाकार मचा है, किसान जान दे रहा है, घर-आँगन में लाशें पड़ी है, मानवता शर्मसार है...और मोदी योग सिखा रहे हैं.’’

 



प्रदेश में नेता विपक्ष अजय सिंह ने भी शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, ‘’एबीपी न्यूज़ पर मुख्यमंत्री का उपवास तोड़ने का सच देखा. मुख्यमंत्री का इतना झूठ कि देखकर शर्म आ जाए. अब लाशों की राजनीति कौन कर रहा है?’’